00:00जैपुर पुलिस ने एक ऐसे ठक का परदाफाश किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है, जो शक्स कुछ समय पहले तक गाय और भैसों की देखरेक करता था और दूड बेच कर अपनी रोजी रोटी चलाता था, वही अब पुलिस की वर्दी पहन कर
00:30पुलिस के मताबिक आरोपी लंबे समय से जैपुर में रहकर थगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था, पुलिस पूछताच में ये भी सामने आया कि जितेंद शर्मा बहत शातिर तरीके से थगी करता था,
Be the first to comment