00:00पूरे देश में ठंड की लहर चल रही है और हम इस वक्त लद्दाक छेतर के द्रास इलाके में हैं यहां पर तापमान में बहुत गिरावट है और इस बीच जो है मौसम विबाग का अनुमान है कि शुकरवार शाम से मौसम का मिज़ाज यहां बदलेगा और इसके बाद बार
00:30लाइन आफ एक्च्वल कंट्रोल चीन के साथ लगती है वहां पर यह पारा माइनस पचास डिगरी तक रात में लुड़कता है लेकिन उसके बावजूद भी सेना के जवानों के खोसने बलंद है और इन कठिन परस्तितिव में भी वो देश की रक्षा के लिए चोकस रहते
01:00हिसा होता है लेकिन कल पना कीजिए कि जिस ताप मान में कोई गर से बाहर निकलने में भी डरता है उस ताप मान में हमारे देश के जवान देश की हिफाज़त के लिए इस ताप मान में भी खड़े रहते हैं मुझफर रहमत के साथ अश्रफवानी द्रास आज तक
Be the first to comment