दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं सलमान नाम के एक यूट्यूबर की तलाश की जा रही है, जिस पर सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश के आरोप लगे हैं। जांच में ये भी सामने आया है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को जमा होने के लिए उकसाया। इनका मकसद माहौल खराब करना और प्रशासन और पुलिस के काम में बाधा डालना था...वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें चेहरा ढांके हुए उपद्रवी दिख रहे हैं। इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी नेता आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
Be the first to comment