कांग्रेस अपने नेताओं के विवादित और बड़बोले बयानों के चलते अकसर मुश्किलों में खड़ी नजर आती है। अब एक बार फिर महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता नाना पटोले के बयान ने कांग्रेस को सियासी तूफान के बीचों-बीच ला खड़ा किया है। दरअसल, राम मंदिर दर्शन न करने से जुड़े एक सवाल पर नाना पटोले कुछ ऐसा बोल बैठे जिससे सियासी घमासान छिड़ गया। नाना पटोले का बयान सामने आते ही बीजेपी भड़क गई और बार-बार हिंदुओं की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। दूसरी तरफ, आलोचनाओं के बीच घिरी कांग्रेस के कई नेता नाना पटोले के समर्थन में खड़े नजर आए। नाना पटोले के बयान के बाद धार्मिक आस्था और राजनीतिक मर्यादा को लेकर देश में नई बहस छेड़ दी है। फिलहाल यह विवाद थमने के बजाय और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
Be the first to comment