मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज दिया है। मनोज ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वे सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं और सादगी भरे अंदाज के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे को लुक दे रहे हैं। उन्होंने मरून पोलो टी शर्ट को डार्क ब्राउन कलर के पैंट के साथ पेयर किया है। जिसमें उनका लुक कैजुअल और स्मार्ट लग रहा है। उन्होंने पोस्ट के जरिए लोगों को प्रोबलम्स का सामना करने का तरकीब बताते हुए कहा कि 'बस मुस्कुराइए ये पल भी गुजर कर एक याद बन जाएगा।' #ManojBajpayee #BollywoodActor #InspirationalMessage #PositiveVibes #KeepSmiling #LifeMotivation #CelebrityPost #IndianCinema #NationalAwardWinner #MotivationDaily #PositiveThinking #MentalStrength #LifeQuotes #Inspiration #CelebrityInspiration #ActorLife #BollywoodLife #SimpleLiving #SmileMore #StayPositive #GoodVibesOnly #MotivationalQuote #IANS
Be the first to comment