टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने बताया कि वे खुद को मजाक में ‘शादी–शुदा पगली’ क्यों कहती हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया पोस्ट में ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका ने लिखा कि शादी के बाद का ये नया-नया एहसास उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर शादी के सीजन में तैयार होना। उन्होंने बताया कि सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर सजना-संवरना उन्हें बेहद पसंद आ रहा है। पोस्ट के जरिए अविका ने लोगों से ये भी पूछा कि क्या किसी और का भी शादी के बाद ऐसा ही फील-गुड फेज आया है। पोस्ट की गई फोटो में अविका पिंक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और सिंदूर व मंगलसूत्र के साथ अपने न्यू ब्राइडल लुक को एन्जॉय करती दिख रही हैं। फैंस उनके इस खास सवाल वाले पोस्ट पर हार्ट इमोजीस और अलग- अलग रिएक्शन के साथ प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।
Be the first to comment