एक्टर, डांसर और कोरियाग्राफर राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपने ट्रैकिंग के वीडियो शेयर किए हैं। उनके साथ एक्टर सलमान यूसुफ खान को भी देखा जा सकता है। एक्टर ने पहाड़ी का खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए ‘लाइफ’ लिखा। उनके प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो राघव जुयाल कई टीवी शोज, फिल्म के साथ ही वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वो कई डांस रियालिटी शो के कैप्टन रहने के साथ शोज को होस्ट भी कर चुके हैं। हाल ही में वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनके किरदार परवेज़ को फैंस ने काफी पसंद किया था।
00:00अपनी स्लो मोशन बॉक स्टाइल के जरिये खास पहचान बनाने वाले डांसर एक्टर रागव जुयाल सोचल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां पर वो अपने लाइफ एक्सपियेंसेज भी फैंस के साथ शेयर करते हैं।
00:15रागव की इंस्टा प्रोफायल देखकर उनके पहार और नेचर से प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है।
00:22तो अब आक्टर ने इंस्टा पर एक पोस्ट किया है, जिसे देखकर पता चलता है कि वो एक बार पर से नेचर के बीच पहुँचे हैं।
00:30रागव उन्तराखन के हरकी दोन वैली ओफ गौड पर दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर निकले हैं, जिसके वीडियो उन्होंने इंस्टा पर शेयर किये हैं।
00:40उनके इस एडवेंचरल सफर में उनके साथ फिल्म ABCD में उनके साथ ही आक्टर रहे सलमान यूसुप खान को भी देखा जा सकता है।
01:10तो रागव जयाल कई TV शोज फिल्म के साथ ही वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।
01:16वो कई डांस रियाल्टी शोज के क्याप्टर रहने के साथ ही शोज को होस्ट भी कर चुके हैं।
01:22हाल ही में वेब सीरीज बैट्स और बॉलिवुड में उनके किरदार परवेज को फैंस ने काफी पसंद किया था।
Be the first to comment