शुक्रवार को कोरियोग्राफर फराह खान अपना 61वां बर्थडे और एक्टर फरहान अख्तर 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्ममेकर जोया अख्तर ने दोनों को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने दोनों की बचपन की फोटो और बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है। बता दें, फराह खान और फरहान अख्तर चचेरे भाई-बहन हैं। फराह की मां मेनका ईरानी और फरहान की मां हनी ईरानी सिस्टर्स थी। फराह खान के करियर की बात करें तो उन्होंने फेमस कोरियोग्राफर हैं। वो कई हिट गानों की कोरियोग्राफी कर चुकी हैं। वहीं, फरहान अख्तर ने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। फैंस उन्हें 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'और 'भाग मिल्खा भाग'जैसी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं।
Be the first to comment