फेमस एक्ट्रेस लोखंडे ने मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के सुपरहिट सॉन्ग 'पालकी में होके सवार' पर शानदार डांस किया। बता दें कि 'पालकी में होके सवार' साल 1993 की फिल्म 'खलनायक' का मशहूर सॉन्ग है। अंकिता ने अपने घर की बालकनी में इस सॉन्ग पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वे 80 के दशक की चाइल्ड हैं, क्योंकि उस दौर में म्यूजिक सिर्फ सुना नहीं जाता था, बल्कि दिल से महसूस किया जाता था। वीडियो में अंकिता अपने शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस डांस वीडियो पर तारीफों के साथ जमकर प्यार बरसाते नजर आए।
Be the first to comment