Kerala Local Body Election Results: केरल में सत्ता का सेमिफाइनल माने जा रहे अहम स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे अब काफी हद तक साफ हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन (UDF Alliance) ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं सत्ताधारी सीपीएम नीत एलडीएफ (LDF) को इन चुनावों में झटका लगा है. वहीं इन निकाय चुनावों में बीजेपी (BJP) ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. भगवा दल ने तिरुवनंतपुरम (Shashi Tharoor) सहित कई जिला पंचायतों में जीत दर्ज की है. केरल के 6 नगर निगम, 14 जिला पंचायत, 87 नगर पालिका, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हुए थे. राज्य के 244 केंद्रों और 14 जिला कलेक्ट्रेट में वोटों की गिनती चल रही है. यहां सभी की नजरें इन नतीजों पर हैं, क्योंकि इससे 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का रुझान पता चलेगा.
Be the first to comment