00:00दक्षिन अफ्रीका ने 5 मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 51 रनों से हरा दिया
00:05हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि हमने पहले बॉलिंग की थी
00:10फिर बाद में हमें पता चला कि इस विकेट पर लेंथ कितनी जरूरी है लेकिन गलतियों से सीखो और आगे बढ़ो
00:15थोड़ी बहुत ओस भी थी और जो प्लान काम नहीं कर रहा था उसके लिए दूसरा प्लान भी होना चाहिए था लेकिन हम उस तरफ गए ही नहीं
00:22सूरिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैं और शुबमन मिलकर एक अच्छी शुरुआत दे सकते थे हम हर बार अभिशेक पर निरभर नहीं रह सकते क्योंकि वो जिस तरह खेल रहा है एक दिन खराब भी हो सकता है
00:33सूरिया ने कहा कि मुझे शुबमन और बाकी के कुछ बल्ले बाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी क्योंकि अगर ऐसा होता तो चेज काफी समझदारी भारा लगता
Be the first to comment