00:00कटक में हार्दिक पंडिया ने 74 दिनों के बाद भारतिय टीम के लिए वापसी की थी। हार्दिक ने उस मैच में 28 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली और 4 चक्के और 6 चौके लगाए। इस दौरान हार्दिक पंडिया ने T20 में अपने 100 चक्कों के आंकडे को भी �
00:30विकेट लेते हैं तो वो भारत के एकलौते ऐसे प्लेयर होंगे जिन्होंने T20 में 100 विकेट और 100 चक्के लगाए हैं। अब तक दुनिया में केवल सिकंदर रजा, मुहम्मद नभी और मलेशिया के विरंदीब सिंग ही हैं जिनके पास ऐसा रिकॉर्ड है।
Be the first to comment