Skip to playerSkip to main content
  • 4 hours ago
सवाईमाधोपुर. रवांजना डूंगर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को एक्सयूवी गाड़ी सहित गिरफ्तार कर 221 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है।थानाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि गत 8 दिसम्बर की रात करीब 3:45 बजे कुश्तला तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोकने पर उसमें से 9 कट्टों में भरा 221 किलो डोडा पोस्त मिला। गाड़ी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान भीम सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी इन्द्रा बस्ती स्टेडियम रोड़ नई अनाज मण्डी सुनाम जिला संगरूर पंजाब और कपूर सिंह पुत्र सुरजीत निवासी राजगढ़ थाना पसीयाना जिला पटियाला पंजाब

के रूप में हुई है। दोनों जाति सांसी के हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से लेकर आए थे और पंजाब ले जा रहे थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उनके कई परिवार मंदसौर, मध्यप्रदेश में रहते हैं।
दोनों पर छह मामले दर्ज
दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। भीम सिंह पर पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी के दो मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है। कपूर सिंह पर चार मामले दर्ज हैं और वह भी पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये शातिर तस्कर लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर ऐसे समय में तस्करी करते हैं जब पुलिस की मूवमेंट कम होती है।

तस्करो से कडी़ पूछताछ में जुटी पुलिस

घटना के बाद अब पुलिस तस्करो से कड़ी पूछताछ में जुड़ी है। ऐसे में कई और आरोपी शिकंजे में आ सकते है। वहीं जिला पुलिस ने तस्करी के मार्ग चिन्हित कर विशेष चेकिंग और नाकाबंदी शुरू की है। मुखबिरों, तकनीकी सहायता और सूचना संकलन के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में इस कारोबार में लिप्त अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अजीत मोगा (सायबर सेल) का विशेष योगदान रहा। थानाधिकारी ने बताया कि लगातार नाकाबंदी और चेकिंग से तस्करों के नेटवर्क पर दबाव बढ़ रहा है और जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर शिकंजा कसता जा रहा है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I
Be the first to comment
Add your comment

Recommended