“23:34 मिनट की वायरल लव-स्टोरी का असली सच | असल में क्या हुआ था?”
23 मिनट 34 सेकंड की यह वीडियो भारत में रातों-रात वायरल हो गई। वीडियो में दिखने वाले लड़का और लड़की को लेकर तरह-तरह की कहानियाँ बनाई गईं, लेकिन असलियत इन अफ़वाहों से बिल्कुल अलग है। यह वीडियो किसी ड्रामा, झगड़े या बड़े स्कैंडल का हिस्सा नहीं था। दरअसल, यह दोनों एक सामान्य बातचीत कर रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के छोटे-छोटे हिस्सों को काटकर ऐसे पेश किया गया जैसे कोई बड़ा राज़ छिपा हो। एडिटिंग और गलत कैप्शन ने एक साधारण वीडियो को विवाद बना दिया। असली सच यही है कि वीडियो में न कोई बड़ी घटना थी और न कोई अनहोनी—viral सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि लोगों ने उसे गलत तरह से फैलाया। असलियत शांत, सीधी और बिलकुल साधारण थी।
Comments