राजधानी जयपुर में धीरे-धीरे सर्दी रफ्तार पकड़ने लगी है। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज ठंडा नजर आया। धूप में कमी की वजह से आज सवेरे जयपुर में सर्दी का अहसास बढ़ा। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज पूर्वी संभाग, ढंढाड़ अंचल, मेवाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिलों में सर्दी ने अपने तेवर दिखाए। वहीं आगामी दिनों में हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।
Be the first to comment