Punjabi music industry के लिए 2025 मानो किसी अभिशाप से कम नहीं। Harman Sidhu की अचानक मौत ने इंडस्ट्री के साथ-साथ उनकी Patni को भी तोड़कर रख दिया। शनिवार रात Mansa-Patiala Road पर हुए भीषण हादसे में उनकी Honda City ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही Singer का निधन हो गया। हादसे की खबर सुनते ही उनकी Patni का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के अनुसार, Harman अपने होमटाउन लौट रहे थे और कुछ ही घंटों में घर पहुंचने वाले थे, लेकिन किस्मत ने बीच रास्ते में ही उन्हें छीन लिया।
# Harman Sidhu #Harman Sidhu Death #Punjabi Music Industry #Harman Sidhu Accident #filmibeat
Be the first to comment