00:00भारत और साउथ अफरीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला गुवाहाटी के बरसा पारा क्रिकिट स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जा रहा है
00:08इस मुकाबले में साउथ अफरीका के कप्तान टिमबा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया
00:12यानि भारतिये टीम को इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करनी पड़ी है
00:16मुकाबले में रीशपंत भारतिय टीम की कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल नेक इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे
00:23शुभमन की जगह बैटिंग आलराउंडर नीतीश कुमार रेड़ी को इस मैच में मौका मिला है
00:27वहीं स्पिन बॉलिंग आलराउंडर अक्षर पटेल भी ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं
00:30अक्षर की जगह साई सुदर्शन की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है
Be the first to comment