Skip to playerSkip to main content
  • 9 hours ago
Naxal News: छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) सीमा पर सुरक्षाबलों ने 18 नवंबर को सफल ऑपरेशन में शीर्ष नक्सली लीडर और सीसी मेम्बर माडवी हिड़मा (Madvi Hidma) सहित छह नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में कहा कि अगर माओवादी (Maoists) मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, तो सरकार उनका लाल कालीन (Red Carpet) बिछाकर स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी ऐसा कहा है। नक्सलियों को मुख्यधारा (Mainstream) में शामिल होना ही होगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00ुशुक्मा और कॉंटा जिले के लगा हुआ आंदरप्रदेश का जिला है EASR जिला वहाँ पर एक सर्च ओपरेशन में
00:11स्थानिय पुलिस और CRPF की सहियों की कीम को एक सफलता मिली है जिसमें कुछ नकसली लीडर्स नियूटलाइज हुए है
00:19उसमें एक नाम हिड़मा का आता है तो हिड़मा का भी ऐसा है इसमें कनफरमेशन होना भी से से
00:25पहचान कर लेना एक अलग मामला है बाइलाजिकली सब चीजों को प्रूवन होना चाहिए
00:33वापस आना ही चाहिए पूरी कोशी सरकार की है सरकार लाल कालीन विशाकर तायार है
00:45हाद जोड़ जोड़कर बार बार निवेदन है मानिकेंद्री ग्रिफ मंत्री जी ने हाद जोड़कर निवेदन किया है

Recommended