टीवी मिनीसीरीज 'द रेलवे मेन' ने मंगलवार को अपनी रिलीज़ के दो साल पूरे कर लिए। इस मौके पर एक्टर सनी हिंदुजा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की। उन्होंने इस मिनीसीरीज में जर्नलिस्ट जगमोहन कुमावत का किरदार निभाया था। सनी ने कहा कि "द रेलवे मेन" उन सेल्फलेस हीरों को डेडिकेटेड है, जो समाज और देश की सेवा करते-करते अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। सनी की पोस्ट में 'द रेलवे मेन' के कुछ बिहाइंड-द-सीन फ़ोटो भी शामिल हैं। इन BTS फोटोज के साथ एक्टर ने सीरीज में अपने को-एक्टर्स , राइटर और प्रोड्यूसर को टैग किया है। एक्टर के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान, दिब्येंदु भट्टाचार्य, एक्ट्रेस मन्दिरा बेदी और रघुवीर यादव के नाम शामिल हैं। साथ ही इन BTS तस्वीरों में उनके साथ एक्टर के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान और अहान पांडे नजर आ रहे हैं।
Be the first to comment