एक्ट्रेस नेहा धूपिया की बेटी मेहर धूपिया बेदी, 7 साल की हो गई हैं। अपनी बेटी के बर्थडे के खास मौके पर नेहा ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला एक मैसेज लिखा और कहा कि उनका दिल खुशियों से भर गया है। नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मेहर के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें बेटी के लिए नेहा के गहरे प्यार की झलक साफ देखने को मिल रही है। इसके अलावा नेहा ने मेहर के कुछ अनदेखे और कीमती पल भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। इन तस्वीरों और वीडियो में नेहा को मेहर को गले लगाते, ब्यूटीफुल सनसेट को एंजॉय करते और छोटी मेहर को अपनी माँ का मेकअप करते देखा जा सकता है।
Be the first to comment