00:00बांगलादेश में मौद की सजा पर आया शेख हसीना का पहला बयान ICT को बताया
00:04फर्जी अदालत बांगलादेश की अपदस्त प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल द्वारा सुनाई गई मौद की सजा को राजनीतिक बदले से की गई कार्रवाई बताया है
00:12एर उन्होंने इसे फर्जी अदालत का फैसला बताया है
00:14हसीना ने कहा कि ये मुकदमा उनकी अनुपस्थिती में चला और उन्हें अपने बचाव का कोई मौका नहीं दिया
00:19शेख हसीना पांच अगस्त दो हजार चॉबीस से ही भारत में शरण लिये हुए है
00:23हसीना ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा
00:33मैं खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारज करती हूँ
Be the first to comment