00:00मां होते हुए किसी भी क्षेत्र में काम करना महिलाओं के लिए बड़ी चुनौती सावित होता है।
00:04मां का फर्ज निभाते हुए बाहरी काम को संभालना आसान नहीं लेकिन कहते हैं न कि वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।
00:10इसी फिल्मी डायलॉग को सच कर दिखाया है उत्तर प्रदेश रोडवेज में कारियरत महिला बस कंड़क्टर निधी तिवारी ने जो एक मा और एक जिम्मेदार कर्मचारी दोनों भूमिकाओं को बखुबी निभा रही है।
00:22उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है जिसमें वो अपने मासूम बच्चे को सीने से बांध कर बस में तिकट काटती नजर आ रही है।
00:30इस वीडियो ने लोगों के दिल जीत लिये हैं और उसे देखकर सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
00:34वाइरल वीडियो में सपश्ट देखा जा सकता है कि निधी तिवारी बस के अंदर अपने छोटे से बच्चे को दुपट्टे की मदद से सीने से बांध कर यात्रियों के टिकट काट रही है।
00:43एक हाथ में तिकट मशीन है और दूसरे हाथ से वो सवारियों से किराया ले रही है।
01:13ऐसे में वो रोज सुबह 6 बजे अपने बेटे को साथ लेकर उरई डिपो पहुचती है और जासी रूट की बस में ड्यूटी करती है।
Be the first to comment