00:00भारत के टीम के सलामी बलेबाज अभिशेक शर्मा ने 20 शनिवार 8 नवंबर को औस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजबन के दागावा क्रिकेट इस्टेडियम में खेले गए पांच वे और आख्री T20 इंटरनेशनल में खास वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया।
00:12गौर तलब है कि इस मकाबले में उन्होंने 13 गेंदो पर नबाद 23 रनों की पारी खेली और इसी बीच अपनी पारी का 11 रन पूरा करते ही उन्होंने T20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे किये।
00:24दोस्तो स्वागत है आप सभी का Cricket and More में और आज हम बात करने वाले हैं अभिशेक शर्मा के नए रेकॉर्ड के बारे में।
00:54दूसरे नंबर पर आ गए हैं वो 28 पारी में इस आकड़े तक पहुचे हैं और केयाल रहूल ने इसके लिए 29 पारी खेली थी। इस लिस्ट में विराट कोली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 27 इनिंग में ये कार नामा किया था। बतादे कि अभिशेक भारत के बारे खिल
Be the first to comment