00:00भारतिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबास स्मिर्थी मंधाना ने रवीवार 12 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विशागा पट्नम के मैदान पर ICC Women's World Cup 2025 के मकाबले में 66 गेंदों में 80 रन की धमाकेदार्थ पारी खेल कर इतिहास रच दिया
00:14गौर तलब है इसी के साथ उन्होंने कई वर्ड रेकार्ड अपने नाम किये हैं दोस्तो स्वागत है आफ सभी का क्रिकेट एन मोर में और आज हम बात करने वाले हैं स्मिर्थी मंधाना के नए रेकार्ड के बारे में स्मिर्थी मंधाना एक कलेंडर एयर में 1000 या उससे जाद
00:44अपने नाम कर लिया है उन्होंने अपनी 112 इनिंग में ये मुकाम हासिल किया और वेस्ट इंडीज की स्चीफ ने टेलर का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इसके लिए 129 पारियां खेली थी इतना ही नहीं ये भी जान लीजिये कि मंधाना ने सबसे कम उम्र में 5000 वंडे रन
01:14बाद ये भी है कि बतौर भारतिय सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में स्मिर्थी मंधाना ने नंबर वन का टाइटल अपने नाम कर लिया है जान ले कि उन्होंने महान बल्ले बाज विराट कोली को पचारते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है तो ऐसे ही जानकारी के लिए ज
Be the first to comment