00:00उत्तर प्रदेश के मुजफर नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने एक स्कूटी का 20,74,000 रुप्य का चलान कर दिया अब यह विवादित चलान सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जिससे पुलिस महकमे में भी हरकम्प मच गया है जिसके
00:30तो हेलमेट लगाया हुआ था और ना ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था इसके अलावा सवार के पास गारी का कोई कागस भी नहीं था जिसके चलते चलान के बाद पुलिस ने गारी को सीज कर दिया
Be the first to comment