मुजफ्फरपुर, बिहार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर बिहार की धरती पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और मुजफ्फरपुर में विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने छठी मईया की पूजा को ड्रामा और नौटंकी बताने को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने छठ महापर्व और छठी मईया का अपमान किया है और इसके लिए बिहार उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस के जंगलराज में कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन का बोलबाला था।
Be the first to comment