जय भानुशाली और माही विज टीवी के पॉपुलर कपल माने जाते थे. हालांकी काफी समय से दोनों के अलग होने के रूमर्स फैले हुS थे. वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस जोड़ी की 14 साल की शादी टूट गई है और दोनों का ऑफिशियली तलाक हो गया है. जय और माही की एक बेटी भी है. जय और माही के तलाक की अफवाहें जुलाई में सामने आई थीं, और उस समय माही ने क्लियर कर दिया था कि उन्हें क्लियरिफिकेशन देने की आवश्यकता महसूस नहीं होती है.
Be the first to comment