Bihar Election 2025 में मिथिला की शान ‘पाग’ पर सियासत गरमा गई है। दरभंगा के अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘पाग’ में मखाना रखकर खाते दिख रही हैं। लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति का अपमान बताया है। इससे पहले केतकी सिंह का पाग फेंकने वाला वीडियो भी विवादों में रहा। अब दोनों मामलों ने बिहार चुनाव का माहौल गरमा दिया है। क्या ‘पाग विवाद’ मैथिली ठाकुर को भारी पड़ेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट इस वायरल वीडियो की सच्चाई पर।
Be the first to comment