RJD नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किए जाने पर संघ लोकसभा मंत्री चिराग पासवान ने कहा — “इतनी लड़ाई, झगड़ा और डर के बाद अगर आपको CM फेस बनाया गया है, तो यह असली स्वीकार्यता नहीं है। हमारी गठबंधन प्रक्रिया में सभी विधायक मिलकर नेता चुनते हैं। हमारी नजर में नितीश कुमार ही CM बने रहेंगे।”
Be the first to comment