Jivesh Mishra की गाड़ी घड़ी बांटने के आरोप में जब्त, Congress की शिकायत, Police का एक्शन | वनइंडिया Jale Vidhansabha Seat: जाले विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra BJP) पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए घड़ी बांटने का आरोप लगा है. कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा (Rishi Mishra) ने एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर पुलिस को सूचना दी. वाहन से भाजपा चिन्ह (Jale BJP Candidate) वाली बड़ी संख्या में घड़ियां बरामद की गईं.
Be the first to comment