गाज़ा में युद्धविराम समझौते पर नई कूटनीतिक हलचल शुरू हो गई है। बंधकों के शवों की वापसी को लेकर इज़रायल और हमास के बीच बढ़ते तनाव ने इस समझौते के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इज़रायल ने दावा किया है कि हमास ने अब तक केवल कुछ शव ही लौटाए हैं, जबकि बाकी 19 शवों का कोई सुराग नहीं मिला है। इसी विवाद के चलते इज़रायल ने गाज़ा को दी जाने वाली वादा की गई मानवीय सहायता में कटौती कर दी है। हालांकि, अमेरिका ने इन दावों को लेकर एक नरम रुख अपनाया है। वॉशिंगटन ने साफ किया है कि वह हमास को युद्धविराम उल्लंघन का दोषी नहीं मानता, क्योंकि “समझौते के तहत जीवित बंधकों की रिहाई की शर्त हमास ने पूरी की है।
Be the first to comment