00:00फेमस यूट्यूबर रनवीर इलाहबादिया ने हाल ही में अपने मुश्किल दौर पर खुल कर बात की।
00:04रनवीर ने बताया कि जब वो इंडियाज गौट लेटेंट शो को लेकर कंट्रोवर्सी में फसे थे तब पहले से ही वो ब्रेकप के दर्द से गुजर रहे थे।
00:11एक बातचीत में रनवीर ने कहा कि उस वक्त उनकी पूरी जिंदगी बदल गई।
00:14उन्होंने कहा, मेरी मेंटल हेल्थ खराब हुई, उस इंसिडेंट के दस दिन पहले ही मेरा बहुत बुरा ब्रेकप हुआ था, मैं पहले से ही उस दर्द को हैंडल कर रहा था, और फिर ये सब हो गया, पूरे यूट्यूब और टीवी पर सिर्फ मैं ही दिख रहा था, बता
Comments