मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में अब तक 20 बच्चों की मौत कफ सिरप से हो चुकी है. छिंदवाड़ा में 17, बैतूल में 2 और पांढुर्ना में 1 मासूम दम तोड़ चुका है. बच्चों की मौत के बाद प्रशासन का एक्शन जारी है. इंदौर के सांवेर रोड पर ARC दवा कंपनी के प्लांट पर छापे मारे गए. यहां ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया की टीम को फंगस वाला पानी मिला. जिससे कफ सिरप तैयार की जा रही थी. ये सिरप गंदे डिब्बे में रखी हुई थी. इस गंदी और बदबूदार सिरप को बोतलों में भरा जा रहा था. इधर छिंदवाड़ा पहुंचे मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. बच्चों की मौत की जांच में देरी की वजह भी बताई. दूसरी तरफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मासूमों की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों को देश के बेहतर अस्पतालों में इलाज के लिए भेजना चाहिए.डिप्टी सीएम ने बच्चों की मौत पर छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को हटा दिया. वहीं पांच बच्चों का इलाज नागपुर के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है.जहां पर प्रशासन की टीमें उनके परिजनों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
00:00देश में बच्चों की मौत का सिलसिला थमनेका नाम नहीं ले रहा है।
00:07बच्चों की मौत का नाम हुझ रहा है।
00:14वही Drugs की मौत के बाद प्रशाशन का कंड मिश स्भाइ में रहा है।
00:25इप्लांट पर चापे मारे गए।
00:27Drug Controller General of India to the team of fungus waspans...
00:33that was when the gunned gunned in the air.
00:38The gunned gunned gunned and the gunned gunned gunned gunned gunned.
00:43MP of the deputy CM Raja Nisakil has a charge of the gunned gun.
00:50शुक्ल ने बच्चों की मौत की जाच में देरी की वज़े बताई, दूसरी तरफ विधान सभा में नेता प्रचिपक्ष, कुमंग सिंगार ने मासूमों की मौत पर सवाल उठाया.
01:20शुक्त परचिपक्ष ए उदिल्ली भीजेवें थी तो दिल्ली से आई, तीन परचिपक्ष ए रिपोर्ट हमारे स्टेक लेप से आई, लेकिन जो बाची बची हुई दस आउषदिया थी, इनकी रिपोर्ट नार्दू से आई और हमारे लैर से आई, तब ये इस्परस हुआ
01:50foreign
02:18deputy see em نے بچوں کی موت پر چھنوڑا جلہ اسپتال کے سیویل سرجن کو ہٹا دیا
02:24دوسری طرف پانچ بچوں کا علاج ناکپور کے الگ الگ اسپتال میں چل رہا ہے
02:30جہاں پر پرشاشن کی ٹیمیں ان کے پریجنوں کے ساتھ لگاتار سمپرک میں ہیں
Be the first to comment