00:00कभी कभी बच्चों की मासूम इच्छाएं हसी और आसू दोनों की वज़े बन जाती है। यह मामला कानपुर के शास्त्री नगर का है। यहां 13 साल का बच्चा मैगी खाने के लिए सोने की अंगूठी बेचने पहुँच गया। यह अंगूठी उसकी बहन की इंगेजमेंट
00:30का हुई। उन्होंने बच्चे से उसका फोन नंबर और घर का पता पुछा। इसके बाद दुकानदार ने बच्चे की मा को दुकान पर बुलाया और अंगूठी को दिखाते हुए पुछा। बच्चे की मा ने बताया कि यह अंगूठी बेटी की सगाई की है और कुछ ही
Be the first to comment