00:00अहमदबाद में हो रहे इंडिया और वेस्ट अंडीज टेस्ट मैच के दौरान, खाली स्टैंड से बीसी सी आई के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।
00:05अहमदबाद का नरेंदर मोदी स्टेडियम जो अपनी बड़ी कैपसिटी और मौडरन फैसलेटीज के लिए जाना जाता है।
00:10अचानक सुर्खियों में आ गया है। लेकिन इस बार खेल की वजह से नहीं, बलकि खाली स्टैंड्स की वजह से।
00:14दो अक्टूबर से इंडिया और वेस्ट अंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के शुरुवाती दिन से ही सीटें खाली देखकर फैंस और एक्सपर्ट हैरान हो गए है।
00:22एशिया कप की समापती के ठीक बात से ही इस टेस्ट सीरीज की शुरुवात की गई है। क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से और निराशा का इजहार किया है। कई लोगों का कहना है कि छोटे लेवल की टीम के खिलाफ इतना बड़ा स्टेडियम इस्तिम
Be the first to comment