Vijay Rally Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने थलपति विजय (Thalapaty Vijay) की जनसभा एक बड़े मिसमैनेजमेंट और अत्यधिक भीड़ के कारण एक राष्ट्रीय त्रासदी बन गई। इवेंट और सुरक्षा प्रबंधन के तमाम दावों को ध्वस्त करते हुए इस भगदड़ ने 41 लोगों की ज़िंदगी छीन ली, जिनमें 10 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। (Karur Stampede) ये भगदड़ कैसे हुई जिम्मेदार कौन है. वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) और टीवीके चीफ विजय आमने सामने है.
Be the first to comment