सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर नगर परिषद एक बार फिर अस्थाई आयुक्त के भरोसे है। हालात यह है कि बीते 13 दिन बाद ही फिर आयुक्त बदल गए है। इस बार भी शहर की बागडोर अस्थाई आयुक्त के जिम्मे सौंपी है। अब देवेन्द्र कुमार जिंदल को नगरपरिषद का कार्यवाहक आयुक्त का कार्यभाार सौंपा गया है। ऐेसे में उन्होंने मंगलवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। उधर, करीब तीन साल से अब भी नगरपरिषद को स्थाई आयुक्त का इंतजार है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर देवेन्द्र कुमार जिंदल राजस्व अधिकारी प्रथम हाल आदेशों की प्रतिक्षाा में निदेशालय का अग्रिम पदस्थापन तुरंत प्रभाव से नगरपरिषद सचिव पद पर किया है। सचिव के साथ उनको नगरपरिषद आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
13 दिन में ही वापस चाकसू पहुंचे बनवारीलाल बात दें कि 10 सितम्बर को चाकसू नगरपालिका आयुक्त बनवारीलाल मीणा को सवाईमाधोपुर नगरपरिषद आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा था। ऐसे में उन्हाेंने 13 दिन तक ही सवाईमाधोपुर नगरपरिषद का कार्यभार संभाला। इसके बाद फिर उनको वापस चाकसू बुला लिया। ऐसे में यहां देवेन्द्र कुमार जिंदल को अब अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार सौंपा दिया।
Be the first to comment