00:00क्या जिन्पिंग अब ट्रंप के दबाव में आ गए हैं चीन के रूस से तेल खरीद में भारी गिरावट की क्या है वज़ा रूसी कच्चा तेल की खरीद को लेकर चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है
00:07एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने रूसी कच्चा तेल की खरीद कम की है और उस कमी को पूरा करने के लिए वो रूस के बजाए ब्राजील और इंडोनेशिया से तेल की खरीद बढ़ा दी है
00:14ब्राजील से चीन का इंपोर्ट 50.4 प्रतिशत बढ़कर 51.9 लाख टन हो गया है और इंडोनेशिया से इंपोर्ट लगभग 90 गुना बढ़कर 26.6 लाख टन हो गया है
00:24चीन ने पिछले साल की तुलना में अगस्त महीने में रूस से 15.2 प्रतिशत कम कच्चा तेल खरीद जो कुल 89.4 लाख टन रहा है
00:31एक्सपर्ट का कहना है कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि ये गिरावट टंपरेरी उतार चड़ाव है या व्यापक रुजान का संकेत है
Be the first to comment