Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब दो महीने का वक्त भी नहीं बचा है... इससे पहले चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) और एनडीए (NDA) पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले करने शुरू कर दिए हैं... प्रशांत किशोर ने एनडीए नेताओं को लेकर कई बड़े दावे किए है... जिससे एनडीए में हड़कंप मच गया है... एनडीए नेताओं की पोल खोलने के बाद प्रशांत किशोर ने फिर हमला बोला और कहा कि मेरा खुलासा करने के बाद भी अबतक उसपर कोई जवाब नहीं आया है.
कौन हैं सांसद अयोध्या रामी रेड्डी? प्रशांत किशोर की जनसुराज को क्यों दिए 14 करोड़, किस पार्टी से है संबंध :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/who-is-ayyodhya-rami-reddy-prashant-kishor-14-crore-donation-party-relationship-1390391.html?ref=DMDesc
Bihar Chunav: प्रशांत किशोर से NDA को टेंशन? BJP जोरदार काउंटर प्लान के साथ दो-दो हाथ के लिए तैयार :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-chunav-prashant-kishor-going-to-cause-tension-for-nda-bjp-is-ready-with-powerful-counter-plan-1390383.html?ref=DMDesc
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और सांसद बेटी शांभवी के पास कितनी संपत्ति, PK का दावा- 200cr तो 2 साल में बना लिए :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-election-2025-ashok-choudhary-shambhavi-choudhary-net-worth-prashant-kishor-200-crore-claim-1390157.html?ref=DMDesc
00:11बिहार विधान सभा चुनाब में अब दो महीने का वक्त भी नहीं बचा है
00:15इससे पहले चुनाबी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने महागट बंदन और एंडिये पर ताबर तोड जुबानी हमले करने शुरू कर दिये हैं
00:23प्रशांत किशोर ने एंडिये नेताओं को लेकर कई बड़े दावे किये जो से एंडिये में हडकम मच गया है
00:29एंडे नेताओं की पोल खोलने के बाद प्रश्वांत किशोर ने फिर हमला बोला और कहा कि मेरा खुलासा करने के बाद भी अब तक उस पर कोई जवाब नहीं आया
00:38और क्या कुछ कहा सुनिए
00:59लोग ऐसे लोगों के लिए सजा तो होगी होगी तो हम लोग जो बात हमारे सामने आ रही हो जनता के बीच में रख रहे हैं यह बता रहे हैं कि राजत के लोग तो चोर हैं ब्रस्टा चार हैं कट्टा बदमासी वाले लोग हैं ही यह जो भाजपा इंडिये वाले लोग हैं य
01:29शुराद में कहा है कि जब जनता की सरकार बनेगी तो बिहार के सौ सबसे भ्रस्ट नेता और अफसरों पर इतनी सक्त कारवाई की जाएगी कि आने वाली पीडिया इनको याद रखे
01:41बिपियस या भ्यर्थी हो या समाज के दूसरे वर्ग हो बिहार में हर व्यक्ति परिशान है हर परिवार परिशान है तो जब नेता उनके पकड़ में आएंगे उनके नजदीक आएंगे तो लोग उनको घेरेंगे ही है शाहे नितिश कुमार हो या दूसरे नेता हो जो सरकार
02:11उनको सवाल करेगी उनका घेराव करेगी उनको दोड़ाएगी जिवेश मिश्रा पर कारवाई कोट ने कर दिया ये आदमी जाली दवा का कारवार करने वाला व्यक्ति है और इन पर कारवाई अब दब होगी जब दो महिना के बाद धोट होगा
02:40बिहार की जनता जाले की जनता इन पर कारवाई करेगी उनको उठाकर बेरोदगार बना देगी
02:44एस वीडियो में फिलहाल इतना ही खबरों से जुड़े ताज आपडेट के लिए बने रहें
Be the first to comment