'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा इन दिनों जयपुर में हैं और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि इस ट्रिप की पूरी प्लानिंग पेरिस से आए उनके दो कजिन्स ने की थी। उन्होंने अपनी नानी के घर की तस्वीरों के साथ ही कुछ यादें भी शेयर की हैं। इसमें उन्होंने नानी के घर के अलावा अंबाला कैंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। तस्वीरों में मन्नारा चोपड़ा जल महल से लेकर हवा महल तक को निहारती देखी जा सकती हैं। एक फोटो में वे राजस्थानी थाली का भी लुत्फ उठाती दिखीं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो मन्नारा तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'जिद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद वो सुर्खियों में आईं।