उत्तर गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते धरोई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह तक बांध 88.52 फीसदी भर गया, ऐसे में सतर्कता के चलते 107248 क्यूसेक पानी साबरमती नदी में छोड़ा गया। संत सरोवर में समा रहे इस पानी में से सरोवर से नदी में 30836 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे देखते हुए अहमदाबाद शहर व जिले के कई गांवों में अलर्ट घोषित किया है। नदी में बड़ी मात्रा में वनस्पति भी बहकर आ रही है, जो पानी के अवरोध का कारण बन रही हैं।