युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ब्रेकअप 2025 के सबसे चर्चित सेलिब्रिटी ब्रेकअप में से एक था. कोर्ट में तलाक की सुनवाई के लिए जाने के दौरान भारतीय स्पिनर ने एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था, "बी योर ओन शुगर डैडी". चहल की टीशर्ट पर लिखे इस मैसेज ने सभी का ध्यान खींचा और फैंस ने इसे तुरंत उनकी एक्स वाइफ धनश्री से जोड़ा. वहीं चहल ने भी बाद में कबूल किया कि यह उनकी लाइफ के उस चैप्टर को खत्म करने से पहले उनके लिए एक आखिरी बयान भेजने का उनका तरीका था.