बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े खूबसूरत पल शेयर करते रहते हैं। वहीं, हाल ही में एक्टर ने साल 2020 में पोस्ट की गई एक पुरानी वीडियो को दोबारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें अनुपम खेर कुछ पंक्तियों के जरिए जिंदगी से हारे और थके लोगों को हिम्मत और प्रेरणा देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम कहते हैं, "खुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिश हो तो भीग जाया कर, चांद लाकर कोई नहीं देगा, अपने चेहरे से जगमगाया कर... दर्द हीरा है, दर्द मोती है... दर्द को आंखों से मत बहाया कर।"
Be the first to comment