Uttarakhand news : नैनीताल जिले (Nainital district) के रामनगर (Ram Nagar ) में सोमवार सुबह का समय एक दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया। रामनगर-रानीखेत मार्ग (Ramnagar-Ranikhet) पर स्थित गर्जिया के पास धनगढ़ी नाले (Dhangadhi Drain) के समीप एक प्राइवेट बस अचानक बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। इसी दौरान बस ने पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
Be the first to comment