Skip to playerSkip to main content
  • 4 months ago
सवाईमाधोपुर. भारी बारिश के बाद शहर में बड़ा राजबाग की टूटी पुलिया से अब लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात यह है कि क्षतिग्रस्त पुलिया से शहर में परलीपार लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। ऐसे में लोगों को मवेशियों के लिए चारे-पानी, घरेलू खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी कामकाजों में परेशान होना पड़ रहा है। उधर, पुलिया की मरम्मत को लेकर अब तक जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय पर राजबाग पुलिया गत दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में पुलिया के दूसरी ओर रहने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं रोजमर्रा के कार्य भी व जीवन प्रभावित हो गया है। उधर, पिछले एक साल के दौरान दो जिला कलक्टर बदले चुके है, पर पुलिया की मरम्मत नहीं हो सकी।
सिर पर चारा ले जाने को मजबूर

शहर राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को मवेशियों के लिए चारे की चिंता भी सता रही है। मजबूरन लोगों को टूटी पुलिया के सहारे सिर पर चारा ढोना पड़ रहा है। पुलिया टूटने से दुपहिया व चौपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोगों को पैदल ही आना जाना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से पुलिया की मरम्मत के साथ एक और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।

लटिया नाले को पार कर ला रहे दूध व आटा

राजबाग की पुलिया टूटने से लोगों को खाने-पीने के सामने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। हालात यह है कि दुपहिया वाहन चालक दूध व आटा भी मोटरसाईकिल पर लटिया नाले को पार कर ला रहे है। वहीं गेहूं पीसवाने के लिए भी परेशानी हो रही है। पानी व क्रंकीट में मोटरसाईकिल के फंसने का भी खतरा रहता है। ऐसे में शहर के लटिया नाले में पानी के बहाव को पार करने के लिए एक व्यक्ति को भी पीछे बिठाकर लाना पड़ रहा है।

ये बोले लोग...
नहीं हो रही मरम्मत
शहर में बड़ा राजबाग की पुलिया की टूटे एक साल हो गया है लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने मरम्मत तक नहीं कराई है। गत दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब क्षतिग्रस्त पुलिया से लोगाें को आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रशासन को क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कराना चाहिए, ताकि लोगाें को राहत मिले।

अमित शर्मा, नागरिक, निवासी शहर
कलक्टर बदले, पर पुलिया की नहीं बदली सूरत
बीते एक साल के दौरान दो जिला कलक्टर बदल गए है। गत वर्ष बाढ़ के चलते बड़ा राजबाग की पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान तात्कालीन जिला कलक्टर ने जल्द पुलिया की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया था लेकिन अब तक मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में लोगाें को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

पुरूषोत्तम शर्मा, निवासी, शहर
कई बार मांग की
बड़ा राजबाग की पुलिया को ठीक कराने को लेकर कई बार मांग की है। गत दिनों तेज बारिश के दौरान शहर में विकट हालात हो गए थे। लटिया नाले के तेज बहाव से लोगों को आना-जाना बंद हो गया था। ऐसे में पानी उतरने के बाद लोगांे को रस्सियों के सहारे दूसरे छोर पर पहुंचाया। इतनी परेशानी होने के बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

अनिकेत, नागरिक, सिनेमा चौराहा, शहर
दुर्घटना का बना है अंदेशा
पिछले वर्ष भारी बारिश से राजनगर से गुजर रही रीको इंडस्ट्रीज एरिया को जा रही यह मुख्य पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी और इसकी दोनों तरफ की सुरक्षा दीवार भी टूट गई थी। इस बार भी गत दिनों आई तेज बारिश से लटिया के पानी से यह पुलिया जगह-जगह टूट गई है। इससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हाे रही है। सुरक्षा दीवार के अभाव में यहां रात में दुर्घटना का अंदेशा भी बना है।

श्रीराम शर्मा, समाजसेवी, निवासी राजनगर
इनका कहना है...
शहर बड़ा राजबाग व राजनगर की क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराई जाएगी, ताकि लोगो को परेशानी नहीं हो।

संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00We will be able to get back to the street.
00:10We will be able to get back to this.
00:16We will be able to get back to this street.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended