वाराणसी\देवघर\उज्जैन, यूपी\झारखंड\एमपी: श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में दिखाई दी। भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भोर से ही श्रद्धालु लाइन में लगे दिखाई दिए। इस दौरान लोगों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना भी की।
Be the first to comment