Dudheshwar Nath Math temple IN SAWNA : गाजियाबाद स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में यूं तो सालों भर हीभक्तों का आना लगा रहता है. लेकिन सावन के महीने में यहां आस्था का सैलाब उमड़ता है. मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग मौजूद है.यहां के बारे में लोगों की आस्था है कि दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है.
Be the first to comment