B-Town की हस्तियां इन दिनों सिनेमा की दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। Shilpa Shetty से लेकर Madhuri Dixit तक हर कोई सोशल मीडिया trend में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहा है। वहीं, अब बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर Kunal Kemmu ने इंस्टाग्राम के trend "Dame un grr Un qué?" में शानदार तड़का लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में Kunal Kemmu अपने furry friend के साथ नजर आ रहे हैं।