पोकरण. क्षेत्र की जैमला ग्राम पंचायत के जसवंतपुरा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सोमवार को पौधरोपण किया गया। राजस्थान पत्रिका की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिवर्ष मानसून की बारिश के दौरान हरयाळो राजस्थान अभियान चलाकर पौधरोपण को लेकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। इसी के तहत जसवंतपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्था प्रधान महेश प्रजापत के निर्देशन में पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्टाफ व विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया। नन्हे विद्यार्थियों ने भी अपने हाथों से पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाए गए और स्टाफ व विद्यार्थियों ने पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी ली।