अलीगढ़: पूरे देश और उत्तर प्रदेश में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अलीगढ़ के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में मेहंदी रचाई और लोक गीतों की मधुर स्वर लहरियों के साथ तीज का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया. अलीगढ़ की व्रतधारिणी काजल गुप्ता ने बताया मां पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त किया था. इसी दिन माता पार्वती को भगवान शिव का साथ मिला था, तभी से ये पर्व सुहागन स्त्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं.
Be the first to comment